RAJASTHAN

ट्रेक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत, तेरह घायल

ट्रेक्टर ट्राली पलटने से युवक की मौत,एक दर्जन हुए घायल

धौलपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के बाडी उपखंड क्षेत्र में एक ट्रेक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। आंगई थाना इलाके में गडरपुरा गांव के पास हुए हादसे में एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार बने सभी श्रद्धालु उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले हैं तथा विशनगिरि धाम पर दर्शन करके अपने घर वापस लौट रहे थे।

पुलिस के मुताबिक उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के जगनेर थाना इलाके के गांव सिंगायच निवासी करीब दो दर्जन ग्रामीण एक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर बाडी उपखंड क्षेत्र में स्थित लोक तीर्थ विशनगिरि बाबा के धाम पर दर्शल करने के बाद में मंगलवार सुबह अपने घर वापस लौट रहे थे। रास्ते में आंगई थाना इलाके के गडरपुरा गांव के पास में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे ट्रेक्टर की स्टेयरिंग फेल होने के चलते ट्रेक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ट्रेक्टर ट्राली में सवार उसके नीचे दब गए। हादसे में ट्रेक्टर ट्राली में सवार करीब 53 वर्षीय युवक वीरेंद्र ठाकुर पुत्र नवल सिंह निवासी गांव सिंगायच थाना जगनेर जिला आगरा की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर आंगई थाना पुलिस मौके पर पंहुची तथा घायलों को उपचार के लिए बाडी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में गंभीर रुप से घायल एक 50 वर्षीय महिला श्रद्धा देवी पत्नी ओमवीर और करीब 15 वर्षीय किशोर हेमंत (15) पुत्र महेंद्र को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। हादसे में घायल हुए अन्य लोगों में मोहित (20) पुत्र चंद्रसेन, नवीन (16) पुत्र दिनेश, रॉकी (18) पुत्र संजू, कुसुमा (40) पत्नी प्रमोद, अनीता (35) पत्नी किशनवीर, वीरवती (35) पत्नी महेंद्र, शीला (40) पत्नी वीरेंद्र, खूटी (50) पुत्र बेदी, महेंद्र (40) पुत्र रामचरण, यशपाल (18) पुत्र विनोद और हिमांशु (8) पुत्र नेत्रपाल का बाडी के सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है। उधर,पुलिस द्वारा इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / प्रदीप / संदीप

Most Popular

To Top