छतरपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । अलीपुर थानांर्गत खजुराहो.झांसी नेशनल हाईवे 39 में बाइक से घर जा रहे युवक को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक कार में फंसकर 10 फीट दूर तक घसीटता चला गया। इसके बाद कार चालक ने कार को पीछे कर युवक को निकाला और उसके बाद मौके से फरार हो गया।हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश पर 4 घंटे बाद जाम खोला गया। पुलिस ने युवक को नौगांव अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस कार को जब्त कर फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार करारागंज निवासी सत्यम पिता मोहन कुशवाहा उम्र 19 वर्ष रविवार सुबह 9 बजे बाइक लेकर खेत से घर जा रहा था। इस दौरान खजुराहो.झांसी नेशनल हाईवे 39 को क्रॉस करने के दौरान तेज रफ्तार कार यूपी 94-3888 ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक की बाइक दूसरी ओर गिर गई, वहीं युवक कार में फंस गया। जिसे कार चालक करीब 10 फिट तक घसीटता ले गया। उसके बाद कार चालक ने कार को बैक कर उसे निकाला। युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान करीब 4 घंटे तक जाम लगा रहा। जाम की सूचना मिलने पर अलीपुरा थाना प्रभारी डीडी शाक्यए हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा ने ग्रामीणों को समझाने की बहुत कोशिश की। लेकिन जब वह नहीं माने तब एसडीओपी चंचलेश मरकाम, एसडीएम विशा माधवानी, तहसीलदार रंजना यादव, एनएएचआई के अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी। ग्रामीणों ने अधिकारियों के सामने मांग रखी कि ग्राम करारागंज के समीप अंडर ब्रिज या ओवरब्रिज बनाया जाए। ताकि ग्रामीणों को अपने खेत या गांव जाने के लिए हाईवे क्रॉस न करना पड़े। अधिकारियों की समझाइश के करीब 4 घंटे बाद दोपहर 1 बजे जाम खुल सका। इसी दौरान बमीठा से झांसी जा रहे राजनगर विधायक अरविंद पटैरिया ने भी मौके पर रूककर कलेक्टर और परिजनों से बात की। हादसे के बाद कार चालक टायर फट जाने के कारण वह हरपालपुर के पास गाड़ी छोड़कर भाग गया।
पुलिस ने कार जब्त कर ली है। वहीं युवक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए नौगांव अस्पताल भेजा गया है। आरोपी की तलाश जारी है। मामले में नौगांव एसडीएम विशा माधवानी ने बताया कि करारागंज बाइपास पर एक्सीडेंट में एक युवक की मौत हो गई। ग्रामीणों ने चक्काजाम करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ग्रामीणों जंक्शन की मांग कर रहे है। एनएचएआई की टीम को मौके पर बुलाकर जांच कराई गई है। पंचनामा बनाकर प्रस्ताव भेजा गया है, परिजनों को जल्द ही राहत राशि दी जाएगी। वहीं एनएचएआई इंजीनियर अमित कुमार ने बताया कि करारागंज के पास एक दुर्घटना हुई थी एक बाईक गलत दिशा से निकल रही थी तभी तेज रफ्तार कार ने बाईक सवार को कुचल दिया। यहां के लोगों ने अंडर ब्रिज, जंक्शन बनाने की मांग की है। जिसपर एसडीएम कार्यालय से आए प्रपोजल को उच्च अधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा। इसके बाद संबंधित अधिकारी के निर्देशन में काम किया जाएगा।
:
(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर