CRIME

कुआं पूजन में चली गाेली से युवक की मौत

गमगीन परिजन
मृतक की फाइल फोटो

महोबा, 4 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जिले के करबई इलाके में गुरूवार की रात कुआं पूजन कार्यक्रम में लाइसेंसी रिवाल्वर से छीना झपटी के दौरान चली गाेली से युवक की

मौत हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए कार्रवाई कर रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि कबरई कस्बा के मुहाल रानी लक्ष्मीबाई नगर निवासी वीरेंद्र वर्मा के यहां बीती रात्रि कुआं पूजन कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम में ढोल नगाड़ाें के बीच ओमप्रकाश द्विवेदी की लाइसेंसी रिवाल्वर उसके बेटे जितेंद्र के पास थी। उससे हर्ष फायर करने के लिए कुछ युवकों में छीना झपटी हो गई। इस बीच रिवाल्वर से गाेली चल गई। गाेली किदवई नगर निवासी इस्लाम (26) पुत्र सगीर को जा लगी। घायलावस्था में युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी ने बताया कि घटना में मृतक युवक के पिता ने सगीर जानबूझकर बेटे को गोली मारने का आरोप लगाया है। घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी रिवाल्वर को बरामद कर तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपित नंदकिशोर कुशवाहा और जितेंद्र को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र द्विवेदी

Most Popular

To Top