Haryana

कैथल : केमिस्ट्री के गलत इंजेक्शन से युवक की मौत

सांकेतिक चित्र

कैथल, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । कस्बा सीवन के गांव पोलड़ में केमिस्ट ने एक व्यक्ति को गलत इंजेक्शन लगा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार काे केमिस्ट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पोलार्ड निवासी वरिंदर कौर ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पति बलविंदर सिंह को कुछ दिन पहले बुखार आ गया था। 26 जुलाई को वह अपने पति काे इलाज के लिए कांगथली ले गए। गांव कांगथली के कृष्णा मेडिकल स्टोर पर उन्हें केमिस्ट गांव पापसर निवासी वजीर गुर्जर मिला। उसे पति बलविंदर ने उसे बताया कि उसे बुखार है। वजीर गुर्जर ने थर्मामीटर लगाकर उसके पति की जांच की और बताया कि उसे 100 डिग्री बुखार है। उसने ब्लड प्रेशर चेक करने पर नॉर्मल बताया। इसके बाद केमिस्ट ने उसके पति को एक इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ गई और वह कांपने लगा। इसके बाद प्राइवेट व्हीकल का इंतजाम करके केमिस्ट वजीर गुर्जर उसके पति को महावीर दल अस्पताल चीका ले गया। वहां डॉक्टर ने उसके पति बलविंदर काे पटियाला ले जाने काे कहा। केमिस्ट वजीर गुर्जर गाड़ी करके उसके पति को राजेंद्र अस्पताल पटियाला लेकर चल पड़ा, लेकिन रास्ते में उसके पति की माैत हो गई।

वरिंदर कौर ने पुलिस काे शिकायत की कि उसके पति की माैत केमिस्ट वजीर गुर्जर की लापरवाही व गलत इंजेक्शन लगाने से हुई है। सीवन थाना के एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को नागरिक अस्पताल कैथल से उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें बलविंदर सिंह की मौत की जानकारी दी गई थी। ‌उन्हाेंने कैथल अस्पताल पहुंचकर मृतक की पत्नी बलविंदर कौर के बयान दर्ज किए। जिसके आधार पर केमिस्ट के खिलाफ शनिवार देर रात मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। फिलहाल केमिस्ट को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज कुमार सक्सैना

Most Popular

To Top