Bihar

नालंदा में सर्पदंश से युवक की मौत

बिहारशरीफ, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिलान्तर्गत करायपरसुराय थाना क्षेत्र के कैंदी गांव में एक दुखद घटना घटी। सोमवार को खेत में काम कर रहे किसान संदीप कुमार की मौत हो गई। संदीप करायपरसुराय थानाक्षेत्र के कैंदी गांव निवासी शिवालक यादव का 31 वर्षीय पुत्र थे।

युवक खेत की निगरानी करने के लिए बघार खंधा मे गये थे। रास्ते में सर्प ने डस लिया। घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो झाड़ फूंक कराने तांत्रिक के पास ले गये। जब युवक अचेत हो गया तो अचेत अवस्था में तुरंत रेफरल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेजा।पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार को सौंप दिया गया।

थानाध्यक्ष इरफान रियाज ने बताया कि किसान की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है और पूरे टोले में मातम छाया हुआ है। इस घटना से पूरा गांव शोक में है।संदीप कुमार की अचानक मौत ने उसके परिवार के साथ-साथ पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने इस घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और प्रशासन से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सके।

हिंदूस्थान समाचार/प्रमोद

—————

(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे

Most Popular

To Top