Chhattisgarh

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मृत्यु, परिजनों को दी गई सहायता राशि

कलेक्टर ने परिजनों से फोन पर बात कर संवदेना की ढ़ाढस बंधाया

रायपुर, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह की पहल पर आज मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से हुई युवक के मृत्यु में प्रकरण में राजस्व विभाग द्वारा चार घंटे के भीतर ही पीड़ित परिवार को आरबीसी 6-4 के तहत सहायता राशि प्रदान की गई। परिजनों ने इस दुख की घड़ी में मिली इस सहायता मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।

बारिश के चलते जिले के तिल्दा ब्लाॅक के ताराशिव गांव के निवासी 26 वर्षीय स्वर्गीय आशीष वर्मा मंगलवार सुबह खेत में काम कर रहे थे।तभी सुबह करीब 10 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे मौके पर श्री वर्मा की मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर कुछ समय के भीतर तहसीलदार सहित राजस्व अमले की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने मुआयना कर जिला मुख्यालय में आवश्यक जानकारी भेजी। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने सूचना मिलते ही घटना से पीड़ित परिवार को सहायता देने के जल्द निर्देश दिए। इसके साथ मृतक के परिजनों को सहायता राशि देने के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की गई। जिसकी स्वीकृति कलेक्टर ने भी तत्काल प्रदान कर दी। चार घंटे के भीतर ही मृतक के पिता ऋषि कुमार वर्मा को उनके हाथों चार लाख का चेक प्रदान कर दी गई। कलेक्टर ने परिजनों से फोन पर बात कर संवदेना की ढ़ाढस बंधाया।

(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर

Most Popular

To Top