Uttar Pradesh

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

आत्महत्या

जालौन, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में बुधवार की सुबह से बारिश के दाैरान आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वह अपने खेताें में पशु चरा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम पालसरैनी के पास खेतों में शंकर का पुत्र सोनू (30) अपने जानवर चरा रहा था। इसी दौरान तेज बारिश होने लगी। आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जालौन एसडीएम हेमंत पटेल ने मौके पर पहुंचकर सोनू के परिवार का इस दु:ख की घड़ी में ढांढ़स बंधाते हुए सरकार की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता दिलाने की घोषणा की है। एसडीएम ने कहा कि जिले में बारिश के कारण होने वाली दूसरी मौत है। इससे पहले भी एक व्यक्ति की मौत बारिश के कारण हुई थी। जिला प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और बारिश के दौरान घरों के अंदर रहने की सलाह दी है।

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top