Uttar Pradesh

हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत

फाइल फोटो मृतक गुड्डू सोनकर।

मीरजापुर, 21 फरवरी (Udaipur Kiran) । बैकुंठपुर गांव के सामने बाईपास ओवर ब्रिज के पास शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे करंट प्रवाहित हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक शौच के लिए गया था और उसने गिरे हुए तार को हटाने का प्रयास किया।

ग्राम प्रधान सुधीर सिंह ने बताया कि गुड्डू सोनकर (30) भभुआर गांव का रहने वाला था। उसकी नरायनपुर बंद रेलवे फाटक के पास मुर्गे की दुकान थी। रोज की तरह शुक्रवार को दुकान खोलने के बाद वह शौच के लिए ओवर ब्रिज गया और गंगा नहर सैफन के पास पहुंचा। वहां पहले से गिरा हुआ हाई वोल्टेज तार देखकर उसने उसे हटाने की कोशिश की, लेकिन उसमें प्रवाहित करंट की चपेट में आने से वह झुलस गया। इस दौरान गंगा नहर में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने पत्थर फेंककर उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चौकी इंचार्ज नरायनपुर जयदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की मौत के लिए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि हाईवोल्टेज तार टूटकर गिरने के बाद भी विभाग को इसकी जानकारी नहीं हुई, जबकि समय रहते बिजली सप्लाई बंद कर दी जाती तो यह हादसा टल सकता था। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top