Uttar Pradesh

मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत

प्रतिकात्मक फोटो

मीरजापुर, 7 मार्च (Udaipur Kiran) । भोप्ति गांव के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार दोपहर बाद मालगाड़ी की चपेट में आने से 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान संजय (32) के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी था और अपने भाई के साथ अदलहाट क्षेत्र के एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। जानकारी के अनुसार, वह किसी काम से रेलवे लाइन की ओर गया था, तभी मुगलसराय की ओर से आ रही तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गया।

घटना की सूचना मिलते ही नरायनपुर चौकी इंचार्ज जयदीप सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। अदलहाट पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top