
मीरजापुर, 23 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । चुनार थाना क्षेत्र के शक्तेशगढ़ चौकी अंतर्गत नूनौटी गांव में रविवार काे एक युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से माैत हाे गई।
पुलिस ने मृतक की पहचान गौतम (35) पुत्र राम प्रताप निवासी नूनौटी गांव के रूप में की है। गौतम अपने गांव के पूर्वा चौका से लौट रहा था। रेल की पटरी पार करते समय वह मालगाड़ी ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
