CRIME

दो गुटों के बीच झगड़ा, गोली लगने से युवक की मौत

jodhpur

जोधपुर, 12 फरवरी (Udaipur Kiran) । फलोदी जिले में देचू थानान्तर्गत जैसलमेर रोड पर मंगलवार की रात को दो गुटों में आपसी विवाद के बाद झगड़ा हो गया। झगड़े में फायरिंग होने से एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर देचू पुलिस मौके पर पहुंची। फलोदी एसपी पूजा अवाना ने भी मौका निरीक्षण किया। हमलावरों की दस्तयाबी के प्रयास जारी है। शव को देचू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

पुलिस के अनुसार राजमार्ग 125 मेगा हाईवे जोधपुर-जैसलमेर रोड देचू के पास बीती रात दो गुटों के युवकों की बीच विवाद के चलते झगड़ा हो गया। इस दौरान वहां हुई फायरिंग में सगरा निवासी जुंझार सिंह की मौत हो गई। सूचना मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी बृजराज सिंह चारण, लोहावट वृत्ताधिकारी संग्राम सिंह भाटी, देचू थानाधिकारी शिवराज सिंह भाटी मय अतिरिक्त पुलिस जाब्ता देचू उपजिला अस्पताल पहुंचा। बताया गया कि पीलवा चौराहा के पास में कल शाम को झगड़ा होने के बाद रात में फिर विवाद हो गया था।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top