RAJASTHAN

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

Accident

जयपुर, 6 जनवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर के वीकेआई थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। रोड नंबर 14 पर ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मृतक की पहचान में जुटी है।

दुर्घटना स्थल पर पहुंची वेस्ट के एएसआई रघुनंदन ने बताया कि मृतक की जेब से एक मोबाइल फोन मिला है, लेकिन वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। मोबाइल रिपेयर कराने के बाद मृतक की पहचान संभव हो सकेगी। वहीं मोबाइल में लगी सिम भी टूटी हुई है, जिससे सिम कंपनी की मदद से नंबर रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जांच में पता चला है कि युवक रोड नंबर 14 पर सड़क पार कर रहा था तभी पीछे से आए ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। खून अधिक बहने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के कपड़ों की तलाशी में कुछ कागज मिले हैं, जो बिहार से संबंधित हैं। पुलिस मोबाइल नंबर और दस्तावेजों के आधार पर परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top