सिलीगुड़ी, 24 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाइक पेड़ से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर से घायल हो गया है। घटना नक्सलबाड़ी अंतर्गत सिमुलतलाराज्य राजमार्ग पर सोमवार देर रात घटी है। मृतक युवक का नाम विशाल अधिकारी है जबकि घायल युवक का नाम राहुल सिंह है।
सूत्रों के अनुसार, दो दोस्त नक्सलबाड़ी में एक जन्मदिन की पार्टी के बाद देर रात पानीटंकी अपने घर लौट रहा था। तभी तेज़ रफ्तार बाइक अनियत्रित होकर सिमुलतला में एक पेड़ से टकरा गया। जिससे दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने विशाल को मृत घोषित कर दिया। फ़िलहाल राहुल उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चिकित्साधीन है। घटना से इलाके में मातम छा गया है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार