बिहारशरीफ, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले में करायपरसुराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदुमपुर गांव में रविवार को अवैध फायरिंग की घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही करायपरसुराय थाना की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
पुलिस द्वारा की गई जांच में मृतक की पहचान आशिर्वाद यादव के पुत्र प्रमोद यादव, निवासी भवानीविगहा थाना चिकसौरा जिला नालंदा के रूप में हुई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर निवासी हरेन्द्र यादव और अशोक यादव के पिता के 13वीं संस्कार से जुड़ी है, जिसके उपलक्ष्य में दोनों भाइयों ने अपने घर पर नाच कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन के दौरान, हरेन्द्र यादव और अशोक यादव के बहनोई द्वारा अवैध हथियार से फायरिंग की गई, जो मृतक आशिर्वाद यादव के सिर के पास लगी।
गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे करायपरसुराय पीएचसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करके प्राथमिकी दर्ज की। घटनास्थल की गहन जांच करते हुए पुलिस ने वहां से दो गोली के खोखे बरामद किए और उन्हें विधिवत जब्त कर लिया। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रमोद पांडे