हजारीबाग, 28 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिला के बगोदर मार्ग के दारू में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से खूबलाल कुमार की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना शनिवार रात 8:30 बजे की है।
बताया जाता है कि वह पैदल सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान तेज गति से आ रही अज्ञात वाहन उसे कुचलते हुए फरार हो गया।
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हजारीबाग बगोदर मार्ग को जाम कर दिया है। घटना की खबर मिलते ही दारू थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाने का प्रयास कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है।
—————
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार