सोनीपत, 2 जनवरी (Udaipur Kiran) । गन्नौर
में जीटी रोड पर कनक ढाबे के पास सड़क पार कर रहे एक 32 वर्षीय युवक को ट्रक ने टक्कर
मार दी। इस हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने मामले की शिकायत थाना बड़ी
में दी।
शिकायत
में गांव बांय के रहने वाले मोहर सिंह ने बताया कि उसका 32 वर्षीय पुत्र विक्की बुधवार की रात किसी जरूरी काम से बस अड्डा गन्नौर जा रहा था। काम करने के बाद वह घर की तरफ
पैदल लौट रहा था। जब वह जीटी रोड पर कनक ढाबे के सामने सड़क पार करने लगा तो दिल्ली
की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बेटे को सीधी टक्कर मारी और मौके से फरार
हो गया। इस हादसे में विक्की गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में विक्की को
भिगान टोल प्लाजा की एंबुलेंस से सोनीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया तो चिकित्सकों
ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मोहर सिंह की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ
केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना