भाेपाल, 9 जनवरी (Udaipur Kiran) । राजधानी भाेपाल के कैंची छाेला इलाके में बुधवार रात एक युवक की रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गुरुवार सुबह पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान रविशंकर कुशवाह (38) गली नंबर तीन, कैंची छोला के रूप में हुई है। बुधवार रात काे मृतक रविशंकर किसी काम से बाहर निकला था और घर के पास स्थित रेलवे ट्रैक को पार करने का प्रयास कर रहा था।
इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और माैके पर ही उसकी माैत हाे गई। सूचना के बाद माैके पर पहुुंची पुलिस ने परिजनाें काे सूचना दी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया गया। रविशंकर के परिजन रामबाबू विश्वकर्मा ने बताया कि मृतक ऑटो चालक था और उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे