लखनऊ, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अलीगंज थाना क्षेत्र में शनिवार की देर रात को रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान अचानक सामने से आयी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।
उपनिरीक्षक सदरूद्दीन खां ने रविवार काे बताया कि पुरनिया निवासी संजय सिंह ने थाना पुलिस को सूचित किया कि रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव कटा हुआ पड़ा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान गोविंद उर्फ बऊआ लोधी के रूप में हुई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक पुरनिया रेलवे ट्रैक पार करते समय मोहिबुल्लापुर की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / दीपक वरुण