Jharkhand

हाईवा के चपेट में आने से युवक की  मौत 

जाम करते परिजन

दुमका, 13 फ़रवरी (Udaipur Kiran) ।जिले के रानेश्वर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बारमसिया मुख्य पथ के मुर्गाबोनी के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक एवं हाईवा के आमने सामने जोरदार टक्कर होने से बाइक चालक का मौके पर ही मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक होंडा साईन एसपी बाइक ( जेएच 04 एबी 6910) में सवार होकर रघुनाथपुर की ओर जा रहा था। विपरीत दिशा से बिना नम्बर का एक हाईवा और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी।

इससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। हाईवा चालक वाहन छोड़ कर फरार हो गया। मृतक बाइक चालक का नाम ताजुद्दीन अंसारी है। वह लकड़ाघाटी गांव का रहने वाला है। परिजन ने बताया कि ताजुद्दीन राजस्थान राज्य के अजमेर के होटल में कार्य करता था। उनके पिता का इलाज कराने के लिए घर आया था। बीते 10 दिन पहले ही उनके पिता का गंभीर बीमारी से जूझने के बाद निधन हो गया था।

परिजन ने बताया कि ताजुद्दीन किसी के काम के सिलसिले से आसनबनी गया था और घर वापस आ रहा था। दुर्घटना का खबर परिजन एवं ग्रामीण को मिलते ही ग्रामीण एवं परिजन घटनास्थल पहुंचकर आक्रोशित हो गये। शव को उठाकर बाकाकेन्द्र मोड़ लाकर सड़क पर शव को रख दिया। पथ जाम कर हाईवा मालिक को घटनास्थल बुलाने के मांग पर अड़े रहे।

मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर लोरयेंस केरकेटा, रानेश्वर थाना, टोंगरा थाना एवं मसानजोड़ थाना के पुलिस बल पहुंचे। प्रशिक्षु आईएएस सह पदभार सीओ अभिनव प्रकाश एवं निवर्तमान सीओ शादां नुसरत भी मौके पर पहुचे थे। लागभग साढ़े तीन घंटा तक पथ जाम रहने के बाद दोपहर ढाई बजे के करीब हाईवा मालिक एवं परिजन के बीच समझौता होने बाद सड़क जाम हटा। पुलिस ने शव एवं दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top