
देहरादून, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । डोईवाला थाना क्षेत्र के तहत अठुरवाला में 26 वर्षीय मनोज पंवार की 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज छत पर लगे एक उम्मीदवार का बैनर उतार रहा था, इस दौरान 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। तेज धमाके साथ वह
नीचे गिरा। मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। आसपास के लोगों की सूचना पर एम्बुलेंस पहुंची, लेकिन अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो गई थी। चौकी इंचार्ज
सुमित चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / Vinod Pokhriyal
