
सिलीगुड़ी, 09 अप्रैल (Udaipur Kiran) । ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई है। घटना राजगंज के ब्लॉक के साहुडांगी से बुधवार की है।
युवक का शव साहुडांगी से पघलुपरा जाने के दौरान रेलवे अंडरपास से संलग्न रेलवे लाइन से बरामद किया गया। खबर लिखे जाने तक मृत युवक का शिनाख्त नहीं हो पाई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि साहुडांगी से पघलुपरा जाने वाली अंडरपास संलग्न रेलवे लाइन के पास युवक के शव को देखा गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही भोरेर अलोर थाने की पुलिस और रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
