Uttrakhand

बैंक लूट के मामले में दोषी करार दिए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

देहरादून, 30 नवंबर (Udaipur Kiran) । 2016 में हुई एक बैंक लूट के मामले में दोषी करार दिए गए मंजेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक मूल रूप से हरिद्वार के गंजा माजरा खेड़ी का रहने वाला था और पिछले दो महीनों से देहरादून के यमुनोत्री विहार फेज दो चंद्रबनी में किराए के मकान में रह रहा था।मंजेश कुमार को 2016 में 18 लाख रुपये की बैंक लूट के मामले में दोषी ठहराया गया था और वह जेल जा चुका था। उसकी अचानक हुई मौत पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए एक मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच के लिए सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एसओजी और थाना पटेलनगर की संयुक्त टीम गठित की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / राम प्रताप मिश्र

Most Popular

To Top