HimachalPradesh

महंगाई के खिलाफ यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार का फूंका पुतला

नाहन, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । देश में लगातार बढ़ रही महंगाई, डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में युवा कांग्रेस ने बुधवार को पांवटा साहिब में जोरदार प्रदर्शन किया। लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह से शुरू हुई रैली के माध्यम से यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने महंगाई का प्रतीक बनाकर केंद्र सरकार का पुतला जलाया और बढ़ती महंगाई को लेकर गहरा रोष प्रकट किया। इसके बाद तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा गया, जिसमें महंगाई पर तत्काल नियंत्रण की मांग की गई।

यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष अरुण ठाकुर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि देश का युवा पहले से ही बेरोजगारी की मार झेल रहा है और अब महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि हाल ही में गैस सिलेंडर के दामों में ₹50 की वृद्धि और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं।

अरुण ठाकुर ने केंद्र सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने टैक्स प्रणाली को सरल और संतुलित करने की मांग की, जिससे किसी एक वर्ग पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ न पड़े।

यूथ कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने शीघ्र महंगाई पर नियंत्रण नहीं किया तो आने वाले समय में आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। प्रदर्शन में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और आम जनता की आवाज को मुखर रूप से उठाया।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top