Uttrakhand

‘नशा नहीं-नौकरी दो’ नारे के साथ युवा कांग्रेस 4 दिसंबर काे घेरेगी सचिवालय 

प्रेसवार्ता।

देहरादून, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में 4 दिसंबर को उत्तराखंड में बढ़ती बेरोजगारी और नशे की गंभीर समस्याओं लेकर राज्य युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इस आंदोलन का मकसद प्रदेश सरकार पर दबाव बनाना है, ताकि युवाओं की मांगों को प्राथमिकता दी जाए।

देहरादून स्थित राजीव भवन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शुक्रवार को उत्तराखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान और प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि गुरुवार 4 दिसंबर काे राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेताव कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड देहरादून से सचिवालय की ओर कूच करेंगे। उन्हाेंने कहा कि यह प्रदर्शन ‘नशा नहीं, नौकरी दो’ नामक मुहिम का हिस्सा है, जो युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने और समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में है। शिवी चौहान ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार युवाओं को बर्बाद कर रहा है। बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन सरकार इन मुद्दों पर चुप है। हमारा आंदोलन सरकार की इस निष्क्रियता को चुनौती देगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की युवा पीढ़ी बेहतर भविष्य की हकदार है और इसके लिए सरकार को जवाबदेह बनाना जरूरी है। सुमित्र भुल्लर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान निकाय, पंचायत और छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग भी प्रमुखता से उठाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। यह प्रदर्शन उन तमाम युवाओं का प्रतिनिधित्व करेगा, जो नौकरी और सही माहौल के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top