धमतरी, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।किसानों के साथ वादा खिलाफ के विरोध में कुरूद के युवक कांग्रेसियों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। युवक कांग्रेस के पदाधिकारियों का आरोप है कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को झूठी वादा कर सरकार में आकर किसानों के साथ अन्याय कर रही है। धान खरीद केंद्रों में लगातार गड़बड़ी एवं बदहाल टोकन अव्यवस्था, बारदाने की कमी, धान समर्थन मूल्य के वादा खिलाफी एवं कुरूद नगर एवं पूरे विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते नशाखोरी , चाकूबाजी, अपराधों , जुआ सट्टा में अंकुश लगाने एवं महानदी मेघा पुल में तत्काल पक्का रपटा निर्माण कराने की मांग की है। वहीं मगरलोड देशी शराब दुकान को मुख्य मार्ग से हटाये जाने, भखारा में शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थाई एमबीबीएस चिकित्सक की मांग समेत कई मांग रखे हैं।
प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के आह्वान पर कुरूद विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवव्रत साहू के नेतृत्व में आज कांग्रेस भवन कुरूद से निकालकर राज्य के किसान विरोधी भाजपा सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ किसान हित और जनहित की विभिन्न मांगो को लेकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शन कर एसडीएम कार्यालय का घेराव करके राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है। पूर्व विधायक लेखराम साहू ने कहा कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था, लेकिन डबल इंजन की सरकार किसानों का पूरा धान नहीं खरीद पा रही है। जिला युकाध्यक्ष नरेंद्र सोनवानी ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि कम से कम धान खरीदी हो। सोसायटियों में बारदाने की कमी है, जिससे किसानों को धान बेचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है।
कुरूद विधानसभा युकाध्यक्ष देवव्रत साहू ने कहा कि भाजपा की कथनी व करनी में फर्क बताते हुए भाजपा को किसान विरोधी बताया और प्रदेश सरकार पर किसानों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इस वर्ष टोकन की व्यवस्था अव्यवहारिक है, जिससे किसानों को परेशान होना पड़ रहा है । इस अवसर पर शारदा लोकनाथ साहू अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरुद, तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद, तारिणी चंद्राकर जिला पंचायत सभापति, सुमन साहू जिला पंचायत सभापति, कुसुमलता साहू जिला पंचायत सदस्य, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, गिरीश साहू जनपद सदस्य, तोषण साहू जिला पंचायत प्रतिनिधि, नरेंद्र सोनवानी अध्यक्ष जिला युकां कुरूद उपाध्यक्ष भारतभूषण साहू, डुमेश साहू अध्यक्ष युका कुरुद, इंद्रजीत सिह दिग्वा अध्यक्ष युका मगरलोड, पुखराज साहू अध्यक्ष युका कुरुद, कमलनारायण साहू महासचिव जिला, सभापति मनीष साहू, रोशन जांगड़े, चुम्मन दीवान पार्षद, उत्तम साहू, मनोज अग्रवाल एल्डरमेन, रोशन चंद्राकर सरपंच प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में युवक कांग्रेस व कांग्रेसी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा