धर्मशाला, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की जिला कांगड़ा की बैठक रविवार को धर्मशाला में आयोजित की गई। इसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला कांगड़ा के प्रभारी चंद्रमणि मुलेठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। साथ ही जिला परिषद चडी के पार्षद एवं पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज कुमार व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही युवाओं के साथ 25 मार्च को दिल्ली संसद घेराव को लेकर रणनीति बनाई गई। जिसमे जिला कांगड़ा से 150, जबकि राज्य भर से 1000 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता भाग लेंगे। युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि केंद्र की भाजपा सरकार ने देश के साथ धोखा किया है हर व्यक्ति को 15 लाख देने की बात, युवाओं को हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां देने की बात कही गई थी। लेकिन इन सभी वायदों को पूरा नहीं किया गया है। आज देश व प्रदेश का युवा भी भटक रहा है, जबकि नशे की गिफ्ट में भी आ रहा है। ऐसे में केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही पूर्व युवा कांग्रेस कांगड़ा के अध्यक्ष एवं चडी वार्ड के पार्षद पंकज कुमार पंकु ने पंजाब से विवादित फोटो लगाकर पहुंचने वाले लोगों का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी इस पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। उन्होंने पंजाब को पड़ोसी राज्य और अपने भाई होने की बात कहते हुए कहा कि वह गुरुओं और संतों के फोटो लगाकर और झंडा लगाकर देवभूमि में पहुंचे तो उनका स्वागत है। लेकिन विवादित व्यक्ति के फोटो लगाकर हिमाचल प्रदेश में पहुंचने की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
