धर्मशाला, 10 अप्रैल (Udaipur Kiran) । प्रदेश युवा कांग्रेस के आह्वान पर वीरवार को युवा कांग्रेस ने पेट्रोल, डीजल व गैस दाम वृद्धि के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। युकां प्रदेश महासचिव अनुज कुमार व प्रदेश सचिव पुनीत धीमान के नेतृत्व में युकां कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए दामों के विरोध में उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए गए पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस के दाम में वृद्धि का असर आम जनता पर पड़ेगा। पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ने से माल ढुलाई पर प्रभाव पड़ेगा और महंगाई बढ़ेगी। यदि केंद्र सरकार ने दाम वृद्धि को वापिस नहीं लिया तो युवा कांग्रेस आंदोलन को मजबूर होगी। इस अवसर पर जीत कुमार, परविंद्र तनु, अमर, योगेश, सूजल कुमार सन्नी व अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
