HimachalPradesh

नाहन  में युवक ने की आत्महत्या 

नाहन, 19 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । शिवपुरी रोड स्थित अमरपुर मोहल्ले में एक 31 वर्षीय युवक द्वारा घर में फंदा लगाकर आत्महत्या करने की दर्दनाक घटना सामने आई है। मृतक की पहचान सागर कुमार (पुत्र राधे श्याम) के रूप में हुई है, जो अपने परिवार के साथ नाहन के अमरपुर इलाके में रहता था। घटना मंगलवार देर शाम करीब घटी, जब सागर ने घर के भीतर ही खुद को फंदे से लटका लिया।

परिजनों द्वारा सूचना मिलते ही गुन्नूघाट पुलिस चौकी प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेश मेहता की अगुवाई में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने करीब 9:30 बजे तक मौके पर जांच की और शव को सुरक्षित निकालकर नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

पुलिस के अनुसार मौके पर कोई आत्महत्या नोट नहीं मिला है जिससे युवक के कदम की वजह अभी रहस्य बनी हुई है। पुलिस मृतक के परिवार व रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है ताकि उसकी मानसिक स्थिति, हाल के दिनों की गतिविधियों या संभावित परेशानियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सागर के व्यवहार में हाल में कोई असामान्यता नहीं देखी गई थी लेकिन पुलिस उसके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया गतिविधियों का विश्लेषण भी कर रही है।

एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया जाएगा जिसके बाद मौत के सटीक कारणों और समय का पता चल सकेगा

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top