CRIME

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

हमीरपुर, 30 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शनिवार को राठ क्षेत्र के जलालपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिलगांव में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक युवक ने अपने सूने मकान के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के जलालपुर थाना अंतर्गत ग्राम बिलगांव में 23 वर्षीय युवक शिवकांत पुत्र चन्द्रशेखर ने संदिग्ध परिस्थितियों के चलते अपने सूने मकान के कमरे में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजनों ने शिवकांत को फांसी के फंदे पर लटकता हुआ देखा तो उनके होश उड़ गए। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शिवकांत मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बताया कि फांसी लगाने के दौरान उसने इंस्टाग्राम में अपना लाइव वीडियो चलाया था। बताया कि वीडियो को देखकर ही लोगों को घटना की जानकारी प्राप्त हुई थी। वहीं अचानक हुई एक घटना से मृतक की मां बबली व पिता चन्द्रशेखर के अलावा उसकी 13 वर्षीय बहन खुशी और 8 वर्षीय बहन गुल्लो सहित अन्य सभी परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मामले में जलालपुर थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा मामले में आवश्यक कार्रवाई कराई जाएगी।

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top