Delhi

फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । उत्तर पूर्वी दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में रविवार को किशोर नामक एक युवक छत में लगे पंखे से फंदे में लटका मिला। परिजनों ने उसकी पत्नी पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है, क्योंकि उनके बीच में काफी दिनों से झगड़े चल रहे थे। इस मामले में परिजनों के संग स्थानीय लोगों ने सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर पोस्टमार्टम के बाद मिले शव को राेड पर रखकर प्रदर्शन किया।

उत्तर पूर्वी जिले के डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराया जाएगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

किशोर (33) के बड़े भाई प्रदीप ने बताया कि किशोर परिवार के साथ प्रताप नगर में रहता था। परिवार में किशोर व प्रदीप के अलावा उनकी मां बाला हैं। किशोर दिल्ली नगर निगम में काम करता था। प्रदीप ने बताया कि दिसंबर 2021 में किशोर की शादी के कुछ ही समय बाद उसकी पत्नी से उसका घरेलू बातों को लेकर झगड़ा होने लगा था। कई बार वह नाराज होकर मायके भी गई लेकिन फिर मान मनौव्वल के बाद वापस आ जाती थी। इस बार भी वह नाराज होकर चली गई थी।

प्रदीप के अनुसार बीती रात वह घर आए तो देखा किशोर फंदे से लटका हुआ है। उन्होंने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची

और किशोर को फंदे से उतारकर नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top