Madhya Pradesh

नरसिंहपुर: गाडरवारा स्टेशन पर हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ा युवक, स्टेशन पर मचा हड़कंप

गाडरवारा स्टेशन

नरसिंहपुर, 27 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । नरसिंहपुर के गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक रेलवे की हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ गया। जानकारी लगते ही रेलवे अधिकारी अपने स्टाफ के साथ माैके पर पहुंचे और युवक काे सुरक्षित नीचे उतारा। फिलहाल आरपीएफ युवक से पूछताछ कर रही है।जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जानकारी के अनुसार युवक ने अपना नाम पट्टा बताया है। वह गौरेला पेंड्रा का रहने वाला है। गुरुवार सुबह वह रेलवे की हाई वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ गया। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में इस घटना को देखकर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से सूझबूझ दिखाते हुए युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। अधिकारियों के अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि वह खतरनाक हाइवोल्टेज लाइन पर क्यों चढ़ा। जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top