CRIME

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर युवा चढ़े पानी की टंकी पर

एसआई भर्ती परीक्षा 2021 रद्द करने की मांग को लेकर युवा चढ़े पानी की टंकी पर

जयपुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) ।एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर रविवार को दो युवा सरस डेयरी के नजदीक पानी की टंकी पर चढ़ गए। सूचना पर बजाज नगर थान पुलिस पहुंची और टंकी के आस-पास जाल लगाकर सुरक्षा के इंतजाम किए। टंकी पर चढ़े युवाओं ने बैनर लगा रखा है। मामले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन टंकी पर चढ़े युवक बात करने को तैयार नहीं है। टंकी पर चढ़े युवा सरकार से वार्ता करने की बात पर अड़े है।

थानाधिकारी ममता मीणा ने बताया कि हमें करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि सरस डेयरी के पास पानी की टंकी पर कुछ युवा चढ़ गए है। इस पर सुरक्षा के तौर पर जाप्ता तैनात किया गया। युवाओं से बात करने का प्रयास किया, लेकिन वे बात करने को राजी नहीं है। टंकी पर दो युवक चढ़े हुए है और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे है।

वहीं दूसरी तरफ एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की बजाय दोषियों को सजा देने की मांग को लेकर ट्रेनी एसआई के परिजन धरना दे चुके है। वहीं सोशल मीडिया पर भी एसआई भर्ती परीक्षा रद्द नहीं करने के लिए कैम्पैन चलाया जा रहा है। इस मामले में दोनों पक्ष अलग-अलग मांग पर अड़े हुए है। हालांकि इस मामले में सरकार स्तर पर अभी तक कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है। एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने को लेकर पूर्व में कई नेता प्रदर्शन के साथ मांग कर चुके है। सरकार ने इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top