Haryana

हिसार : ऑटो मार्केट में खड़े ट्रक की बैटरी चुराता युवक काबू

हिसार, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) । शहर की ऑटो मार्केट में खड़े ट्रक

की बैटरी चुरा रहे एक युवक को चौकीदार ने पकड़ लिया। उसे पुलिस के हवाले कर​ दिया गया

है। पकड़े गए आरोपित की पहचान न्यू मॉडल टाउन निवासी प्रमोद के रूप में हुई है।

पुलिस को दी शिकायत में हिसार के मोरी गेट निवासी राहुल

ने शुक्रवार को बताया कि वह नई ऑटो मार्केट फेस 3 में रात को चौकीदार करता है। रात

के समय चौकीदारी कर रहा था। इस दौरान 10 बजे मार्केट में ड्यूटी पर था। गेट नंबर चार

के पास गया तो देखा एक व्यक्ति मार्केट में खड़े ट्रक से बैटरी निकाल रहा था। उसने

बताया कि व्यक्ति को उसने मौके पर जाकर पकड़ लिया और इसके बाद शोर मचाने पर आसपास के

लोगों इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। शहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर

आरोपी चोर को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान न्यू मॉडल टाउन आईटीआई चौक के पास रहने

वाले प्रमोद उर्फ काकू के रूप में हुई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top