CRIME

आज़मगढ़ में भूमि विवाद को लेकर युवक की पीट-पीट कर हत्या  

रोते बिलखते परिजन
रोते बिलखते परिजन

आज़मगढ़, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के पवई थाना क्षेत्र गालिबपुर में बीती रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया गया । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू 39 वर्ष पुत्र ससेनु का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब 12 बजे दोनों के बीच विवाद हो गया। विपक्षियों ने लालू को जमकर लात घूसों से मारा-पीटा। इस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझकर शांत कराया कि इसी बीच लालू की मौत हो गई। इसकी सूचना मृतक लालू की पत्नी को मिली तो वह भी अपने बच्चों संग रात में घर पहुंच गई। पीड़िता ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की। सूचना मिलते ही पवई थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान

Most Popular

To Top