CRIME

सरकारी हैंड पम्प में बर्तन धोने से मना करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या

हत्या की घटना की जांच करती पुलिस

फतेहपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले में गुरुवार को सरकारी हैण्डपम्प के पानी से बर्तन धोने से मना करने पर युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों ने चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच कर रही है।

खागा कोतवाली क्षेत्र के खैरई गांव में दरवाजे पर पानी फैलाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। नियामत उल्ला(28) ने बर्तन धुल रही महिला का विरोध किया तो उसके घर वालों ने लाठी-डंडा से हमला कर दिया। युवक के सिर पर लाठी के प्रहार से गंभीर चोट आई। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजन घायल को सीएचसी खागा लेकर आए। जहां चिकित्सक ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

मृतक की बहन आफरीन ने बताया कि भाई अभी चार दिन पहले ही राजस्थान से घर आया था। पड़ोस में रहने वाले इश्तियाक, इरशाद, नौशाद व सद्दाम ने उसकी लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर फरार हो गए।

क्षेत्राधिकारी ब्रजमोहन राय ने बताया कि घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर भेजा गया है। पूछताछ में प्रथमदृष्टया घटना का कारण हैण्डपम्प से बर्तन धोने का विवाद बताया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर घटना की जांच की जा रही है। जल्दी ही हत्यारोपितों को गिरफ्तार किए जाएंगे।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top