एक महिला सहित चार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हिसार, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश से रोजी रोटी की तलाश में अपने परिवार के साथ हांसी आए एक युवक की उसके पड़ोस में रहने वाले लोगों ने पीट पीटकर हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर मृतक उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव दतेली निवासी आला की पत्नी की शिकायत पर एक महिला सहित चार के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक आला की पत्नी गुड़िया ने गुरुवार को बताया कि वह उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव दतेली की रहने वाली है और अपने पति के साथ करीब एक सप्ताह पहले हांसी में अपने चाचा सागर के पास मेहनत मजदूरी करने के लिये आए थे। दिल्ली रोड पर नहर के पास नई सब्जी मंडी के सामने झुग्गी झोपड़ी में रहते है और हमारे पड़ोस में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के गांव चम्पापुर निवासी सुरेन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता, सीतापुर जिले के गांव मरसंडा निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व सीतापुर जिले के गांव परसंडी निवासी छोटू भी झुग्गी झोपड़ियों में रहते थे। ये सभी मधुमक्खियों के छत्ते से शहद निकाल कर बेचने का काम करते थे। मेरा पति आला भी शहद निकालकर बेचने का काम करता था लेकिन ये सभी लोग हमें यहां से जाने के लिये कहते थे कि यहां पर हम ही काम करेगे। गुड़िया ने बताया कि बुधवार रात को उसने खाना बनाकर अपने पति को खाना परोसकर दिया था। इस दौरान उसके पति ने पीने के लिये पानी मांगा, लेकिन मुझे सुनाई नहीं दिया तो उसने मुझे गुस्से में पानी लाने के लिए बोला तो रंजिशन उसी समय पास में ही सुनीता उर्फ बिट्टनी हमारी झुग्गी में आई और बिना वजह मेरे पति से झगड़ा करने लगी। फिर पास में पड़ी ईंट उठाकर मेरे पति के छाती में दे मारी। सुनीता का शोर सुनकर उसी समय उसका पति सुरेन्द्र भी अपने हाथ में डंडा लेकर आ गया और पीछे से मेरे पति आला के सिर में दे मारा। उसके बाद पड़ोस में ही रहने वाले जयपाल उर्फ मिक्कू व छोटू भी अपने हाथों में लाठी लेकर वहां आ गये और जयपाल ने अपने हाथ में ली हुई लाठी को मेरे पति के माथे पर दे मारा और छोटू ने भी अपने हाथ में ली हुई लाठी मेरे पति के सिर में दे मारी। इससे उसका पति बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इस दौरान मेरे द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास व सड़क पर आने जाने वाले लोग एकत्रित हो गये तो सभी आरोपी मौका पाकर वहां से भाग गये। उसके बाद हमने गाड़ी का प्रबंध करके मेरे पति को उपचार के लिए नागरिक हस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मेरे पति को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक आला की पत्नी 22 वर्षीय गुड़िया के ब्यान पर उत्तरप्रदेश के सीतापुर जिले के गांव चम्पापुर निवासी सुरेन्द्र व उसकी पत्नी सुनीता, सीतापुर जिले के गांव मरसंडा निवासी जयपाल उर्फ मिक्कू व सीतापुर जिले के गांव परसंडी निवासी छोटू के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला किया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर