मुंबई, 26 जनवरी (Udaipur Kiran) । बीड जिले में क्रीड़ा मंत्री दत्ता भरणे के काफिले के सामने रविवार को सुबह एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस युवक नितीन मुजमुले को हिरासत में लेकर उससे गहन पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह क्रीड़ा मंत्री दत्ता भरणे बीड़ जिलाधिकारी कार्यालय पर ध्वजवंदन के लिए जा रहे थे। बीड़ में जिलाधिकारी कार्यालय के सामने ही नितीन मुजमुले ने दत्ता भरणे के काफिले को रोकते हुए आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर तैनात पुलिस ने तत्काल मुजमुले को हिरासत में ले लिया है। नितीन मुजमुले ने दलित बस्ती सुधार योजना में भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की थी, लेकिन उसकी मांग पर कार्रवाई नहीं की गई थी। इसी वजह से आज सुबह नितीन मुजमुले ने क्रीड़ा मंत्री दत्ता भरणे के काफिले को रोक कर पहले प्रदर्शन किया और इसके बाद प्रदर्शनकारी मुजमुले ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव