CRIME

नवादा में युवाओं ने किया पुलिस टीम पर हमला,महिला पुलिसकर्मी सहित दो घायल

पुलिस की पिटाई करते ग्रामीण

नवादा, 27 सितंबर (Udaipur Kiran) नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के कहुआरा गांव के पास डायल 112 पुलिस टीम पर शुक्रवार को हमला किया गया है। पुलिस टीम के साथ ग्रामीणों एवं युवकों ने लाठी -डंडे से मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर दिखा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 112 की पुलिस की गाड़ी जा रही थी। तभी कुछ युवकों ने पुलिस टीम को अपशब्द बोलते हुए फब्तियां कसी । इसके बाद पुलिस टीम ने गाड़ी रोककर युवकों से पूछा कि आप लोगों ने ऐसा क्यों किया, जिसके बाद 112 की चालक उलझ गए। मामला बढ़ता गया और ग्रामीण युवकों ने टीम पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। पहले सिर्फ ड्राईवर की पिटाई करने लगे ,लेकिन बीचबचाव करने का प्रयास जब अन्य पुलिस ने किया ताे युवक उनसे भी उलझ गए। अंत में गाड़ी स्टार्ट कर भागना हीं उचित समझे,जिसके बाद लोगों ने वाहन पर भी लाठी डंडे बरसाना शुरू कर दिया ।इस दुर्घटना में ड्राईवर एवं एक महिला पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है ।

वायरल वीडियो की पुष्टि नारदीगंज के थाना प्रभारी गिरीश प्रसाद ने की है। जहां 112 की पुलिस टीम पर कुछ युवकों ने हमला किया, जिसकी पहचान भी कर ली गई है। दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करते हुए अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि 112 की पुलिस ड्राइवर पर एक युवक ने थप्पड़ मार दिया। इसी दौरान दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो जाती है, तभी सभी लोग मिलकर पुलिस टीम पर टूट पड़ते हैं और फिर लाठी से मारना शुरू कर देते है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि 112 की पुलिस टीम के ड्राइवर शक्ति कुमार के साथ पहले मारपीट की गई। इसके बाद 112 के ही पीटीसी दारोगा सत्यानंद कुमार के साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ममता कुमारी के साथ भी मारपीट की गई है।पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है ।

—————

(Udaipur Kiran) / संजय कुमार सुमन

Most Popular

To Top