पलवल, 1 जनवरी (Udaipur Kiran) । पलवल में फर्जी फेसबुक आईडी पर गाय-भैंस बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों के साथ ठगी करने के आरोप में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक किसान से भैंस बेचने के नाम पर दस हजार रुपये की ठगी की थी। जानकारी के अनुसार मानपुर गांव निवासी किसान जगपाल ने एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दी थी कि वह खेती बाड़ी का कार्य करता है। 24 दिसंबर को उसने फेसबुक पर भैंस व गाय खरीदने के बारे में लक्ष्मी डेयरी के नाम से पेज पर विज्ञापन देखा। उसने विज्ञापन पर दिए हुए मोबाइल पर गाय खरीदने के लिए सम्पर्क किया। जिन्होंने वॉट्सऐप मैसेज कर गाय-भैंस के फोटो व विडियो भेजी। पीड़ित को बताया कि गाय की कीमत 40 हजार रुपए और भैंस की कीमत 70 हजार रुपए है। खरीदने की सहमति बनने पर पीड़ित को क्यूआर कोड भेज कर अग्रिम भुगतान करने को कहा गया। पीड़ित ने दस हजार रुपए डाल दिए, लेकिन आरोपियों ने उसके पास भैंस नहीं भेजी। इसके बाद उसे साइबर ठगी का एहसास हुआ। जिसकी शिकायत उसने एनसीआर पोर्टल पर कर दी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पलवल की टीम ने शिकायत मिलने के बाद जांच की, तो मामले में शामिल जिला नूंह के पुन्हाना निवासी इमरान उर्फ टिमानी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को आरोपी से मिले दो मोबाइल में डेयरी का फेसबुक पर फर्जी खाता बनाया हुआ था। इन खातों के जरिए गाय-भैंस बेचने के विज्ञापन डाले हुए थे। पुलिस को वॉट्सऐप पर संदिग्ध चैट भी मिली। साइबर क्राइम पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी, ताकि और भी खुलासा किया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग