Uttar Pradesh

वाराणसी कैंट स्टेशन पर 42 लाख रूपये के साथ युवक गिरफ्तार

रूपयों के साथ पकड़े गए युवक के साथ जीआरपी के अफसर

आईबी, एटीएस, इनकम टैक्स और जीएसटी के अफसर पूछताछ में जुटे

वाराणसी, 21 जनवरी (Udaipur Kiran) । प्रयागराज महाकुंभ और गणतंत्र दिवस को लेकर कैंट रेलवे स्टेशन (वाराणसी जंक्शन) पर संदिग्ध यात्रियों के चेकिंग के दौरान मंगलवार शाम जीआरपी टीम ने प्लेटफार्म नंबर आठ-नौ पर एक संदिग्ध युवक को धर दबोचा। तलाशी लेने पर युवक के कैरी बैग से कुल 42 लाख रूपये बरामद हुए। पूछताछ में युवक रूपये से जुड़ा कोई कागजात नही दिखा पाया। युवक को जीआरपी थाने लाकर पूछताछ के बाद उसे मीडिया के सामने पेश किया गया।

जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक वाराणसी गायघाट थाना कोतवाली निवासी रितेश सेठ पुत्र दिनेश सेठ है। रितेश के पास से पांच-पांच सौ के कुल 84 बंडल गिनने पर 42लाख रूपये बरामद हुए। उन्होंने बताया कि रूपयों की बरामदगी की जानकारी इनकम टैक्स,एटीएस, जीएसटी और आईबी को भी दी गई है। टीम थाने में रितेश सेठ से पूछताछ में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ को लेकर कैंट स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में प्लेटफार्म और सर्कुलेटिंग एरिया में भी यह अभियान चल रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top