CRIME

जींद : अवैध असलहा के साथ युवक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में दीपक।

जींद, 12 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । हत्या के मामले में उम्र कैद सजायाफ्ता पैरोल जंपर आरोपित को डिटेक्टिव स्टाफ ने अवैध असलहा के साथ काबू किया है। बुधवार को जानकारी देते हुए सदर थाना के जांच अधिकारी राजेंद्र ने बताया कि डिटेक्टिव स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव रामराये मोड पर एक युवक अवैध असलहा के साथ खड़ा हुआ है। जो कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे एक पिस्तौल बरामद हुआ। पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान गांव रामरायेखेड़ा निवासी दीपक उर्फ बच्ची के रुप में हुई। छानबीन में सामने आया कि दीपक हत्या के मामले में उम्र कैद सजायाफ्ता है। जो करनाल जेल से 70 दिन की पैरोल पर घर आया था। जिसे दो फरवरी को वापस जेल में जाना था। आरोपित पैरोल अवधी समाप्त होने के बाद भी जेल वापस नही लौटा। सदर थाना पुलिस ने दीपक उर्फ बच्ची के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज पूछताछ शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top