अलीपुरद्वार, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले टैबलेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रोहित मिर्धा है। वह मेचपाड़ा इलाके का निवासी है। सोमवार को आरोपित को पुलिस अलीपुरद्वार अदालत में पेश करेगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार रात गुप्त सूचना पर जिले के मेंदाबाड़ी इलाके में अभियान चलाया। इस दौरान युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। जब युवक की तलाश ली तो उसके पास से भारी मात्रा में नशीले टैबलेट बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने युवक को एनडीपीस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आज आरोपित युवक को पुलिस अलीपुरद्वार अदालत में पेश करेगी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / संतोष मधुप