
रायपुर, 26 फरवरी (Udaipur Kiran) । आजाद चौक पुलिस ने आज बुधवार को ईदगाह भाठा मैदान के पास एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम अरशद उर्फ़ तैय्यब 24 वर्ष निवासी ईदगाह भाठा लाखेनगर है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 5 लीटर 940 मिली लीटर शोले देशी मदिरा प्लेन जब्त किया है, जिसकी कीमत दाे हजार 970 रुपये है। आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
