
गुवाहाटी, 7 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी बसिष्ठा थाना पुलिस ने सोमवार को कोइनाधारा में ड्रग्स के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कोइनाधारा में ड्रग्स तस्करी के आरोप में साहिद हुसैन उर्फ लालू (28) को गिरफ्तार किया है। लालू कामरूप जिला के हाजो थानांतर्गत हाजो मुस्लिमपट्टी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से तीन तंबाकू की डिब्बियों में 23.97 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपित के पास से 20 खाली प्लास्टिक की डिब्बी और नकदी भी जब्त किया है।
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
