
सिलीगुड़ी, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । बागडोगरा थाने की पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम अब्दुल गफ्फार है। वह मालदार जिले के कालियाचक का रहने वाला है।
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बागडोगरा थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम मुनि चाय बागान संलग्न इलाके में अभियान चलाकर एक संदिग्ध अब्दुल गफ्फार को पकड़ा। जब अब्दुल की तलाशी ली तो 95 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसे वह किसी को देने के लिए पहुंचा था। इसके बाद आरोपित युवक को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपित को अदालत में पेश कर न्यायधीश से पुलिस रिमांड की मांग करेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
