CRIME

ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार 

सिलीगुड़ी, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम तपन शील है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, माटीगाड़ा थने की पुलिस ने शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर तपन शील को पकड़ा। जब उसकी गहन तलाशी ली तो उसके पास से ब्राउन शुगर की एक पैकेट बरामद हुई। जिसका वजन 83 ग्राम था। बरामद ब्राउन शुगर का बाजार मूल्य दो लाख रूपये बताई गई है। आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि तपन शील नामजद अपराधी है। इससे पहले भी मादक पदार्थ तस्करी सहित कई मामले में सलाखों के पीछे जा चुका है। माटीगाड़ा थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top