CRIME

ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार 

ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 05 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने एक युवक को भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम खगेन राय है। वह खोरीबाड़ी का निवासी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार देर रात खोरीबाड़ी थाने की पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के गौर सिंह जोत में अभियान चलाकर एक युवक को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 101 ग्राम ब्राउन शुगर और 12 बोतल कफ सिरप बरामद हुआ। जिसके बाद युवक एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top