
सिलीगुड़ी, 19 मार्च (Udaipur Kiran) । आशीघर चौकी की पुलिस और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर 285 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपित का नाम चिरू बर्मन (27) है। वह डाग्राम क्षेत्र का निवासी है।
सूत्रों के अनुसार, युवक बुधवार शाम को सिलीगुड़ी के फाड़ाबाड़ी के थारूघाटी इलाके में खड़ा था। जिसकी सूचना मिलने पर एसओजी और आशीघर चौकी की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर युवक को पकड़ लिया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 285 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसके बाद आरोपित युवक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसे गुरुवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
