HimachalPradesh

राजगढ़ में 980 ग्राम चरस के साथ युवक गिरफ्तार

नाहन, 27 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने राजगढ़ में हाब्बन रोड फारेस्ट कॉलोनी के पास गश्त के दौरान एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया। युवक की पहचान संदीप पुत्र जसवंत सिंह, निवासी गांव ढोल स्वा टा के रूप में हुई।

पुलिस ने जब संदीप को राजगढ़ बस स्टैंड के पास रोका तो उसकी तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 980 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top