कुल्लू, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । कुल्लू जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए चरस तस्करी के एक मामले का भंडाफोड़ किया है। मुख्य आरक्षी विजय सिंह की देखरेख में भूतनाथ पुल के पास लगे नाके के दौरान रविवार बीती रात यह कार्रवाई हुई है। टीम ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 3 किलो 705 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान भूपेंद्र सिंह (31), पुत्र रतन चंद गांव माशना डाकघर डोगरी, तहसील और जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के डीएसपी हेमराज वर्मा ने जानकारी दी कि आरोपी को गिरफ्तार कर चरस को जब्त कर लिया गया है। उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी जांच के लिए आरोपी को सदर थाना कुल्लू में सुपुर्द किया गया है।
पुलिस का कहना है कि नशे के कारोबार के खिलाफ इस तरह की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह